नई दिल्ली। खांसी की दवा बनाने वाली सभी कंपनियों का अब ऑडिट किया जाएगा। मध्यप्रदेश में कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने देश भर में ऑडिट और निरीक्षण अभियान शुरू किया है। इसमें सभी कफ सिरप निर्माताओं के अनुपालन, क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड का आकलन किया जाएगा। सीडीएससीओ ने सभी राज्यों से कफ सिरप निर्माताओं की लिस्ट मांगी है।
यह है मामला
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने हर राज्य से कफ सिरप के सभी निर्माताओं की पूरी सूची मांगी है। साथ ही, रेगुलर ऑडिट और निगरानी के लिए एक मजबूत और उचित प्रणाली स्थापित कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि हमने राज्यों से कफ सिरप बनाने वाले सभी निर्माताओं की सूची मांगी है। कफ सिरप बनाने वाले सभी निर्माताओं का ऑडिट शुरू करेंगे।
हम इसके लिए एक मजबूत और उचित व्यवस्था बना रहे हैं। आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।
मध्य प्रदेश में किए गए निरीक्षण में 19 सिरप के सैंपल लिए गए थे। इनमें से तीन डीईजी क्वालिटी टेस्ट में फेल रहे। रेस्पिफ्रेश, रीलाइफ और कोल्ड्रिफ में डीईजी पाया गया। इन रिजल्ट के बाद, श्रीसन फार्मा सहित कई निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।