कोलकाता (प. बंगाल)। फेंसेडिल कफ सिरप की 6 करोड़ की तस्करी पकड़ी गई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 2-3 सालों में बांग्लादेश सीमा से 6 करोड़ रुपये से ज्यादा की फेंसेडिल कफ सिरप जब्त की है। कफ सिरप की ये खेप भारत के अवैध दवा बाजार में सप्लाई के लिए जा रही थी। हाल ही में नकली कफ सिरप की वजह से बच्चों की मौतों का मामला सामने आया है। ऐसे में यह गंभीर सवाल खड़ा होता है कि अब तक कितनी मात्रा में ये नकली दवाएं बाजार में पहुंच चुकी होंगी।
बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमाओं से कई अवैध वस्तुएं जब्त करती है। इनमें फेंसेडिल कफ सिरप भी शामिल है। इस सिरप को अब नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। तस्करों ने इन नशीली दवाओं को बाजारों तक पहुंचाने के लिए विचित्र तरीके अपनाए थे। जब्त कंसाइनमेंट में फेंसेडिल की बोतलें खोखले बांस के अंदर छिपाई गई थीं। गहन जांच के बाद, पता चला कि इन बांसों के अंदर सैकड़ों सिरप की बोतलें छिपी हुई थीं।
दूसरी जब्ती में कंक्रीट के खंभों के अंदर एक और कंसाइनमेंट मिला। जब इन खंभों को तोड़ा गया, तो फेंसेडिल की बोतलों से भरा लोहे का ढांचा मिला। वहीं तीसरी जब्ती में बीएसएफ को कद्दूओं से भरे बैग मिले। जांच करने पर पता चला कि ये कद्दू खोखले थे और उनमें फेंसेडिल सिरप की बोतलें भरी हुई थीं।
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फेंसेडिल की प्रत्येक बोतल की कीमत 70 से 110 रुपये के बीच है। पिछले दो सालों में, अकेले दक्षिण और उत्तर बंगाल में 6 करोड़ की जब्ती की गई है।