नई दिल्ली। प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज के लिए नए रेट आज से लागू हो गए हैं। इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स केा बेहल लाभ होगा। केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना में 15 साल बाद सबसे बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। लगभग 2,000 मेडिकल पैकेज के नए रेट्स जारी किए गए हैं। अब CGHS कार्डधारकों के लिए प्राइवेट अस्पताल में कैशलेस इलाज पहले से ज्यादा आसान होगा।

काफी समय से CGHS के तहत कई अस्पताल कैशलेस इलाज देने में हिचकिचा रहे थे। कारण था पुराने पैकेज रेट और भुगतान में देरी। इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को इलाज का खर्च खुद उठाना पड़ता और रिफंड पाने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता। अगस्त 2025 में सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉइज यूनियन ने इस मुद्दे पर सरकार से सुधार की मांग की थी। कई मामलों में इमरजेंसी इलाज भी समय पर न मिलने जैसी समस्याएं सामने आई थीं।

इन नए रेट्स से अस्पताल कैशलेस इलाज देना आसान समझेंगे। कर्मचारियों को बड़े खर्च सीधे नहीं उठाने पड़ेंगे। रिफंड जल्दी मिलेगा और CGHS कार्डधारकों का भरोसा बढ़ेगा।