कानपुर (उप्र)। कफ सीरप की दो हजार शीशी और नींद की नौ हजार गोलियां पकड़ीं गई हैं। बिरहाना रोड की नील वाली गली में मानक के विरुद्ध दवा बनाने और पैकिंग का मामला सामने आया था। इसके बाद औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी तेज की है। औषधि विभाग की टीम ने अनवरगंज स्थित मेडिकल स्टोरों पर गड़बड़ी पकड़ी थी।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक ने सील किए अनवरगंज के मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में दवा का भंडारण पकड़ा। इसमें करीब कफ सीरप की दो हजार शीशियां और नींद की नौ हजार गोली पकड़ीं। इन्हें सील कर तीन कफ सीरप और एक गोली की सैंपलिंग को जांच क लिए भेजा है।
बालाजी जी मेडिकल स्टोर के संचालक से जवाब-तलब के बाद स्टोर सील कर दिया था। औषधि निरीक्षक ओपी सिंह, अजय कुमार संतोषी और परमेश द्विवेदी की टीम ने स्टोर में मौजूद दवाओं की जांच की। स्टोर में बड़ी मात्रा में बिना बिल के दवा का भंडारण मिला है।
सील किए स्टोर में कफ सीरप और नींद की गोली बड़ी मात्रा में मिली है। जिनके बिल संचालक नहीं दिखा पाया। सारी दवाएं लखनऊ से खरीदने की जानकारी संचालक ने दी है। वहीं, बिरहाना रोड के मेडिकल स्टोर में बिना बिल के बड़ी मात्रा में दवाएं मिली थीं। दूसरे दिन भी जांच की गई।