नई दिल्ली। दवा लेने के लिए अब स्वास्थ्य केंद्र नहीं जाना पड़ेगा। अब डाक से दवा मरीज के घर पर पहुंचेगी। डाक विभाग ने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत नई पहल की है। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में न मिलने वाली दवाओं को लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा।
पूर्व सैनिक विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सहयोग से यह पहल शुरू की है। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में स्थित ग्राम स्तरीय उद्यमियों (वीएलई) के सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से दवाओं की खरीद और पैकेजिंग की जाएगी। इन दवाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए लॉजिस्टिक और वितरण का प्रबंधन भारतीय डाक द्वारा किया जाएगा।
यह है मामला
डाक विभाग ने पूर्व सैनिक विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सहयोग से नई पहल की है। इस सेवा की पहली पायलट परियोजना 31 जुलाई को दिल्ली में शुरू की गई थी। इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। बाद में हरियाणा और उत्तर प्रदेश को शामिल करते हुए एनसीआर क्षेत्र में इसका विस्तार किया गया।
अब यह सेवा 17 अक्टूबर से पूरे देश में उपलब्ध हो चुकी है। पूर्व सैन्यकर्मी अपनी दवाओं को घर बैठे ही ऑर्डर देकर डाक द्वारा मंगवा सकेंगे। इसका मकसद रिटायर्ड सैन्य कर्मचारियों को दवाओं की निर्माण आपूर्ति करना है। उन्हें घर से निकलकर स्वास्थ्य केंद्र तक जाने की असुविधा से भी बचाया जा सकेगा।