गोंडा (उप्र)। बंगाली आयुर्वेदिक औषधालय पर रेड कर एक्सपायर व नशीली दवाएं जब्त की गई हैं। औषधि विभाग, एसओजी व नगर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने तिवारी बाजार स्थित बंगाली आयुर्वेद औषधालय का औचक निरीक्षण किया। जांच में नशे में उपयोग की जाने वाली दवाएं, एक्सपायर दवाएं और अवैध दवा बिक्री का मामला सामने आया। टीम ने मौके से करीब 47,965 रुपये की दवाओं को जब्त किया है।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक सुमित कुमार वर्मा ने बताया कि तिवारी बाजार स्थित बंगाली आयुर्वेद औषधालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदार विवेक कुमार बनर्जी मौके पर नहीं मिले। दुकान में मिले आशुतोष मौर्य से औषधि विक्रय का लाइसेंस मांगा। लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। टीम ने फर्म में भंडारित 41 प्रकार की दवाओं को सील कर दिया। इनमें कुछ नशीली और एक्सपायर दवाएं भी थीं। चार संदिग्ध औषधियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
टीम में ये रहे
इस छापेमारी टीम में उपनिरीक्षक अमरनाथ, ब्रह्मानंद सिंह, सैय्यद समसुद्दीन, एसओजी प्रभारी गौरव सिंह, अमित पाठक आदि शामिल रहे।









