लखनऊ। कफ सीरप की अवैध बिक्री करने वाली 16 फर्मों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने यह कार्रवई की। नशीली दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ चले अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

एफएसडीए ने प्रदेश में 115 दवा दुकानों की जांच की और कोडीन सीरप के सैंपल लिए थे। 25 दवा की दुकानों पर नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री पर रोक लगाई गई है।

कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ की इधिका लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड से लाखों बोतल कोडीन सीरप की बिक्री का रिकार्ड नहीं मिला है। यह लखनऊ में स्थित आर्पिक फार्मा की सहयोगी कंपनी है। कई जिलों में इधिका लाइफ साइंसेज से कोडीन सीरप की आपूर्ति की गई है।

इस कंपनी की निर्माण इकाई गुजरात में है। जांच के बाद गुजरात एफएसडीए को भी कार्रवाई के लिए कहा जाएगा। कोडीन सीरप को अधिक कीमत पर बांग्लादेश भेजा जाता है। वहां यह सीरप नशे के लिए कई गुणा अधिक दाम पर बिकता है।