डेरापुर (उप्र)। फर्जी दवा बिक्री की शिकायत पर जन औषधि केंद्र को सील किया है। डेरापुर सीएचसी स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर यह कार्रवाई की गई।
केंद्र संचालक द्वारा बिना होल मार्क और फर्जी दवाएं बेचने की शिकायत मिली थी। केंद्र मरीजों को अच्छी और सस्ती दवाएं देने के उद्देश्य से खोला गया था। लेकिन वहां अनियमितताएं बरती जा रही थीं। जांच में शिकायत के सभी आरोप सही पाए गए। डिप्टी सीएमओ डॉ. एस.एल. वर्मा के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने टीम के साथ केंद्र को सील किया।










