सहारनपुर (उप्र)। कोडीन कफ सिरप मामले में दो दवा व्यापारी गिरफ्तार किए गए हैं। एसटीएफ और नारकोटिक्स टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने सरसावा में एक व्यक्ति की तलाश के लिए दबिश दी गई लेकिन सफलता नहीं मिली है। गाजियाबाद में अंतरराज्यीय कफ सिरप तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। यह गिरोह प्रतिबंधित एस्कुफ और फेंसेडिल कफ सिरप की तस्करी कर रहा था। इनका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है।
इसमें आठ तस्कर गिरफ्तार किए थे। इनके पास से करोड़ों रुपये का सिरप और नकदी बरामद हुई थी। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उनमें सहारनपुर निवासी अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है। प्रतिबंधित सिरप के तस्करों ने फर्जी फर्में बनाई हैं।
मामला सहारनपुर से जुड़ा तो एसटीएफ और दिल्ली से नारकोटिक्स की टीम ने छापा मारा। सरसावा में दवा व्यापारी के यहां दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद थाना सदर बाजार की एक कॉलोनी में पहुंची। यहां से दो सगे भाइयों को टीम उठाकर ले गई है। आरोप है कि दिल्ली की एक पार्टी को यहां से एजेंसी दिला रखी थी। इसकी सप्लाई भी उन्हीं के हाथों में थी। इनका लाइसेंस पहले ही निरस्त हो गया था। टीम सरसावा में जिस व्यक्ति को पकडऩे गई थी, उसकी किशनपुरा में दवा एजेंसी है।
औषधि प्रशासन विभाग लगातार निगरानी कर रहा है। शासन के निर्देश पर पिछले दिनों औषधि निरीक्षक ने किशनपुरा मार्केट में छापा मारा था। यहां एक मेडिकल एजेंसी के यहां पर कोडीन कफ सिरप की सप्लाई मिली थी। एजेंसी से दो साल का रिकॉर्ड मांगा गया है।










