बाराबंकी (उप्र)। औषधि विभाग ने तीन मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की हैं। विभाग प्रतिबंधित, नकली तथा नारकोटिक्स औषधियों की अवैध बिक्री रोकने के लिए कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में औषधि निरीक्षक राजिया बानो ने तहसील क्षेत्र में औचक निरीक्षण अभियान चलाया।
यह है मामला
सूरतगंज स्थित नेशनल मेडिकल स्टोर, फतेहपुर कस्बे की मंशाराम फार्मेसी पर छापेमारी की गई। वहीं, मेन चौराहा स्थित विंध्यवासिनी मेडिकल स्टोर पर रेड की। बिक्री के लिए रखी चार औषधियों के सैंपल संदेह के आधार पर लिए हैं। इन्हें जांच के लिए राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशाला, आगरा भेजा है। औषधि निरीक्षक ने विशेष रूप से प्रतिबंधित, नकली और नारकोटिक्स औषधियों की तलाशी ली।
मेडिकल स्टोर्स पर शेड्यूल ॥-1 रजिस्टर, फार्मासिस्ट की उपस्थिति, औषधियों की खरीद-बिक्री के अभिलेखों की जांच की। विभाग ने स्पष्ट किया कि अवैध औषधियों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










