अमृतसर (पंजाब)। केमिस्ट शॉप में रेड कर 9.15 लाख की प्रतिबंधित दवाएं बरामद की हैं। ड्रग कंट्रोल विभाग ने पुलिस के साथ शहर में प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध स्टॉकिंग के खिलाफ कार्रवाई की। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर बबलीन कौर ने मां चिंतपूर्णी ट्रेडर्स राम टावर कटड़ा में छापा मारा। टीम ने बड़ी मात्रा में प्रेगाबालिन 300 एमजी कैप्सूल और टैपेंटाडोल टेबलेट बरामद की।

कुल 29,920 कैप्सूल प्रेगाबालिन 300 एमजी और 610 टैबलेट टैपेंटाडोल जब्त की गई हैं। इन दवाओं की अनुमानित कीमत 9.15 लाख रुपये आंकी गई है। प्रेगाबालिन और टैपेंटाडोल दोनों ही दवाएं मानसिक प्रभाव डालती हैं। इनकी बिक्री उचित दस्तावेजों और स्वीकृति के बिना नहीं की जा सकती। आरोप है कि दुकान में मौजूद स्टॉक का कोई वैध बिल, खरीद रिकॉर्ड नहीं था।

बबलीन कौर ने कहा कि ऐसे ड्रग्स नशे के तौर पर प्रयोग होते हैं। इससे युवा वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। इसी के चलते ड्रग कंट्रोल विभाग ने मौके पर ही दुकान को सील कर दिया। टीम को पहले से इनपुट मिला था। इलाके में कुछ मेडिकल और थोक दवा दुकानों पर संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। दुकान मालिक और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मामले को कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है।