हरिद्वार (उत्तराखंड)। नशीली दवाओं की तस्करी में नामी कॉलेज के दो छात्र अरेस्ट किए गए हैं। पथरी थाना क्षेत्र पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई करने जा रहे दो छात्रों को गिरफ्तार किया है। दोनों छात्र कॉलेज की यूनिफॉर्म में थे। उनके पास से 744 प्रतिबंधित कैप्सूल, दो मोबाइल, 1400 रुपये नकद, और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

यह है मामला

फेरुपुर चौकी बैरियर पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक बाइक पर कॉलेज की यूनिफॉर्म पहने दो छात्र आते दिखाई दिए। रोकने का प्रयास करने पर वे बाइक मोडक़र भागने लगे लेकिन असंतुलित होकर गिर गए। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम अनस निवासी जसोदरपुर लक्सर और शहजाद निवासी मोहम्मदपुर कुन्हारी लक्सर बताया।

थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के अनुसार तलाशी में भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिलीं। शुरू में दोनों युवकों ने इसे बुखार की दवा बताया। जांच करने पर यह प्रतिबंधित दवा निकली। शहजाद के मोबाइल में इंतजार नाम के व्यक्ति से हुई बातचीत और प्रतिबंधित दवा के पैकेट की फोटो भी मिली। अब पुलिस इंतजार नाम के व्यक्ति व सप्लाई चेन की जांच की कर रही है।