बागेश्वर (उत्तराखंड)। मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई गई। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। सभी दुकानों में लाइसेंस की वैधता, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति तथा औषधियों के क्रय-विक्रय की स्थिति को जांचा।
चार मेडिकल स्टोरों में अनियमितता पाई गई। औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने बताया कि उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल स्टोर्स में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग, एक्सपायरी दवाओं के सुरक्षित रखरखाव, बिलों का भी निरीक्षण किया।
पूजा रानी ने बताया कि नारकोटिक औषधियां केवल चिकित्सकीय पर्चे पर ही बेची जाएं। चार मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं मिलीं हैं। संबंधित स्टोर संचालकों को सात दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। ऐसा नहीं होने पर लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि औषधि अधिनियम के तहत मेडिकल स्टोर्स को सभी शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेगी। इसका मकसद नकली दवाओं की रोकथाम करना है।










