मुंबई। फाइजर फार्मा ने भारत में रिमगेपेंट ओडीटी को लॉन्च किया है। दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने माइग्रेन के इलाज की नई दवा लॉन्च की है। कंपनी ने भारत में उन वयस्कों के लिए राइमेजेपेंट ओडीटी पेश किया है। जिन्हें पहले माइग्रेन की दवा ट्रिप्टान से कोई खास राहत नहीं मिली थी।

फाइजर लिमिटेड ने कहा कि नई दवा उपचार के बाद 48 घंटे तक तीव्र और निरंतर दर्द से राहत देती है। दवा के अत्यधिक उपयोग से सिरदर्द का खतरा नहीं होता है। राइमेजेपेंट 75 मिलीग्राम की ओरल डिसइंटीग्रेटिंग टैबलेट (ओडीटी) के रूप में उपलब्ध होगी। इसे पानी के बिना आसानी से लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

एमडी मीनाक्षी नेवतिया ने कहा कि माइग्रेन भारत में एक गंभीर चुनौती बन गया है। इससे सालाना लगभग 21.3 करोड़ लोग प्रभावित होते हैं। अनुमानित रूप से प्रति वर्ष 17.3 दिनों की उत्पादकता हानि देखी जाती है।