बवानीखेड़ा, भिवानी (हरियाणा)। मेडिकल स्टोर पर सीएम फ्लाइंग ने रेड कर दस्तावेज जांचे हैं। क्षेत्र में अवैध दवा बिक्री पर रोक लगाने के लिए यह कार्रवाई की।
यह है मामला
सीएम फ्लाइंग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया। टीम आदर्श महाग्राम बलियाली रामूपूरा बस स्टैंड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर पहुंची। दुकान में मौजूद सभी दवाइयों की बारीकी से जांच की। टीम ने स्टॉक रजिस्टर, खरीद बिल और विभिन्न दवाइयों के रिकॉर्ड की पड़ताल की। कई दवाइयों के बिल नहीं मिले। इस पर टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया है।
साथ ही, आवश्यक बिल व दस्तावेज निर्धारित समय में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि बिना बिल की दवाइयों पर कार्रवाई तय मानी जाएगी। हालांकि टीम को कोई नशीली या प्रतिबंधित दवाई नहीं मिली। इससे मेडिकल स्टोर को फिलहाल बड़ी कार्रवाई से राहत मिल गई है। टीम ने क्षेत्र में अवैध दवाई बिक्री और नशे के खिलाफ ऐसे अभियान जारी रखने की बात कही।










