बालाघाट (मध्यप्रदेश)। फार्मासिस्ट के बिना संचालित हो रहे दो मेडिकल स्टोर सील किए हैं। यह कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जांच अभियान के दौश्रान की। औषधि निरीक्षक जय प्रकाश कुमार, नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया की टीम ने मेडिकल स्टोर्स में गहन जांच की
यह है मामला
जांच टीम ने बालाघाट क्षेत्र में हीरावत मेडिकल स्टोर, पहल मेडिकल स्टोर, समेत 15 फार्मेसी का निरीक्षण किया। नेवेध्य फार्मेसी में एक्सपायर दवाइयां पाई गई। इन दवाओं को मौके पर नष्ट करने के निर्देश दिए गए। गाँधी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का संचालन बिना फार्मासिस्ट के मिला। इसके चलते स्टोर को सील कराया गया। इन मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अग्रिम कार्यवाही की चेतावनी दी गई।










