काशीपुर (मप्र)। नशीले इंजेक्शन की ट्रांसपोर्ट के माध्यम से तस्करी का मामला पकड़ में आया है। नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई। जनपद ऊधमसिंहनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाई गई नशीले इंजेक्शनों की भारी खेप बरामद की है। इसकी अनुमानित खुदरा कीमत लगभग 01 करोड़ 32 लाख रुपये आँकी गई है।
यह है मामला
गुप्त सूचना के आधार पर काशीपुर पुलिस ने सैफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट, काशीपुर में जांच की। इस दौरान संदिग्ध पेटियों की तलाशी ली गई। इसमें नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद हुई। तलाशी के दौरान 16 पेटियों में BINORPHINE (Buprenorphine Injection IP) के कुल 39,950 इंजेक्शन, तथा 2 पेटियों में REXOGESIC (Buprenorphine Injection) के कुल 4,000 इंजेक्शन बरामद किए। इस प्रकार 43,950 नशीले इंजेक्शन पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए।
इनका परिवहन केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही किया जा सकता है। मौके पर विधिवत इन्वेंट्री रिपोर्ट तैयार की गई। यह नशीले इंजेक्शन काशीपुर में दर्ज मामले में फरार अभियुक्त रिपुल चौहान द्वारा मंगाए गए थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।










