अमरोहा (उप्र)। नकली दवा मामले में डीलर को नोटिस देकर बिक्री का हिसाब मांगा है। जांच में दवा नकली पाई गई थी। इस पर औषधि निरीक्षक ने डीलर को नोटिस भेज दिया है। उससे दवाई की बिक्री रोकने के साथ-साथ बिक्री के बिल भी मांगे हैं।
यह है मामला
डिडौली के मेडिकल स्टोर से लिया डीएच रेब डीएसआर कैप्सूल का सैंपल जांच में फेल आया था। इसके बाद डीआई ने यह नोटिस जारी किया है। औषधि निरीक्षक रुचि बंसल के अनुसार हनफी मेडिकल स्टोर से दवा डीएच रेब डीएसआर कैप्सूल का सैंपल लिया था। यह स्टेबल्स फार्मास्यूटिकल लिमिटेड मोहाली से निर्मित था।
रिपोर्ट के अनुसार यह दवा जांच में नकली पाई गई है। इस पर औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस देकर बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा दवा की खरीद और बिक्री के बिल भी तलब किए थे। जवाब में हनफी मेडिकल स्टोर के संचालक ने बताया कि उनके द्वारा वह दवाई मुजफ्फरनगर के अमन मेडिकल स्टोर से खरीदी गई थी।
इसके बाद अमन मेडिकल स्टोर को भी नोटिस जारी कर दवा की खरीद फरोख्त का विवरण मांगे। वहीं, दवा की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। जवाब में अमन मेडिकल स्टोर के मालिक ने बताया कि उक्त दवा हरियाणा के बरवाला स्थित ड्रग हब से खरीदी गई थी।
इसी तरह ड्रग हब को नोटिस दिए जाने पर उसने दवा की खरीद फर्म मायमेड हेल्थकेयर सोनीपत से बताई। इसके बाद डीआई ने फर्म मायमेड हेल्थकेयर सोनीपत को नोटिस भेजा। दवा की बिक्री पर रोक लगाने, क्रय-विक्रय के बिल मांगे गए हैं। डीलर को नोटिस जारी कर विवरण तलब किया है। साथ ही दवा की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।










