दरभंगा (बिहार)। अवैध दवा दुकान में औषधि विभाग की छापेमारी का मामला सामने आया है। जयदेवपट्टी पंचायत में बिना लाइसेंस की दवा दुकान में सहायक औषधि निरीक्षक ने छापेमारी की। इससे क्षेत्र के दवा दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। फटाफट कई दवा दुकानें बंद हो गईं।

यह है मामला

सहायक औषधि निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने गांव के ही दवा विक्रेता अवधेश कुमार यादव की दुकान में रेड की। दुकान से बरामद 125 प्रकार की दवाओं को सीज कर दिया गया। साथ ही दो प्रकार की दवाओं के सैंपल लिए हैं। इनको जब्त कर जांच के लिए अधिकारी अपने साथ ले गए। सहायक औषधि निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई की गई है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।