बीबीनगर, बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश)। पंजीकरण बगैर संचालित किए जा रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी का मामला सामने आया है। औषधि विभाग की टीम ने मौके पर 1.20 लाख की दवाएं जब्त की हैं। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक दस्तावेज नहीं दिखा सका। उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

यह है मामला

गांव परतापुर में शाहजेब बिना पंजीकरण के मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहा है। सूचना मिलने पर हापुड़ और बुलंदशहर के औषधि इंस्पेक्टर ने संयुक्त निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक अनिल आनंद ने बताया कि कस्बे में नकली दवा बिक्री की सूचना मिली थी। इस पर वह औषधि निरीक्षक हापुड़ हेमेंद्र चौधरी के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने संयुक्त होकर मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालक से लाइसेंस मांगा गया तो संचालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया।

स्टोर पर बिना लाइसेंस दवाओं की बिक्री होते हुए मिली। मेडिकल स्टोर में 109 तरह की दवाओं का भंडार मिला। दवाओं को जब्त कर लिया गया है। इनकी कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपये है। जांच के लिए तीन दवाओं का सैंपल लिया गया है। आरोपी संचालक शाहजेब के विरुद्ध औषधि निरीक्षक ने बीबीनगर थाने में केस दर्ज कराया है।