सतना (मध्य प्रदेश)। अस्पताल की दहलीज पर एंबुलेंस का दरवाजा जाम हो गया। इसे खेलने की जद्दोजहद के दौरान ही एंबुलेंस में हार्ट पेशेंट ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल मे एंबुलेंस की तकनीकी खराबी के कारण हृदय रोगी की जान चली गई।
यह है मामला
रामनगर क्षेत्र से राम प्रसाद नामक मरीज को लेकर एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल के गेट पर ही एंबुलेंस का पिछला दरवाजा जाम हो गया। काफी कोशिशों के बावजूद दरवाजा नहीं खुला। मरीज और उसके परिजन अंदर ही फंसे रह गए। एंबुलेंस चालक ने खिडक़ी से घुसकर लॉक तोडऩे का प्रयास किया। इस प्रक्रिया में काफी समय बर्बाद हो गया और मरीज को समय पर इलाज नहीं मिल सका। अस्पताल पहुंचने के बावजूद मरीज समय पर इलाज के अभाव में दम तोड़ गया।










