अम्बाला। ऑल इंडिया आर्गेनाइजेशन ऑफ कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के राष्ट्र स्तरीय चुनावों में जेएसएस पैनल की जीत के बाद हरियाणा स्टेट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (एचएससीडीए) की मान्यता पर छाए काले बादल छंटते दिखलाई देने लगे हैं।
एचएससीडीए ने यमुनानगर जिले के जगाधरी में बुधवार, 31 जनवरी को एआईओसीडी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के सम्मान में राज्य स्तरीय सम्मेलन बुलाया है। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए एआईओसीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे, राष्ट्रीय महासचिव राजीव सिंघल और कोषाध्यक्ष केके सेलवन ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। बता दें कि एआईओसीडी की चुनावी प्रक्रिया के दौरान ही जेएसएस पैनल ने अपनी जीत होने पर एचएससीडीए पर लगे प्रतिबंध को हटाने का मन बना लिया था। जैसे ही पैनल की जीत का उद्घोष हुआ, तभी यह स्पष्ट हो चला था कि अब एचएससीडीए अपने पुराने स्वरूप में लौट आएगा।
अब एचएससीडीए के वर्चस्व को राष्ट्रीय संगठन से आशीर्वाद मिलने की ठोस संभावनाओं को बल मिला है, वहीं राष्ट्रीय संगठन को हरियाणा स्टेट कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का अभूतपूर्व सहयोग भी मिल सकेगा। राज्यभर के दवा विक्रेताओं ने एचएससीडीए के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत शर्मा, प्रदेश महासचिव अशोक सिंगला और उनकी टीम को राज्य संगठन को पुन: मान्यता दिलवाने के लिए किए गए उनके प्रयासों की सराहना की है।