अमरोहा। जिले में बरामद हुई नकली दवाओं की जड़ें वेस्ट यूपी में गहरे तक फैली हुई हैं। गिरफ्तार तस्करों से पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है। इस बात के खुलासे के बाद औषधि विभाग ने करीब एक दर्जन जिलों में 250 मेडिकल स्टोरों से अमानक दवा बेचना पाया है। अकेले अमरोहा जिले में ही 54 मेडिकल स्टोरों से शक के आधार पर दवाओं के नमूने लिए गए हैं।

इसके साथ ही मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, अलीगढ़, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर आदि से 250 से अधिक मेडिकल स्टोरों की सूची अमानक दवा बेचने में तैयार हुई है। औषधि विभाग ने यह सूची शासन को भेज दी है। माना जा रहा है कि इसके बाद शासन बड़े स्तर पर छापेमारी कर सकता है। यही नहीं, बरामद अमानक दवा जिस फैक्ट्री मेें तैयार हो रही थी, इसका भी पता लगा लिया गया है। जल्द ही उक्त दवा फैक्ट्री पर भी रेड की बात कही जा रही है।