पटना। पटना एम्स के नजदीक अवैध तरीके से चल रहे क्लीनिक और करीब एक दर्जन पैथोलॉजी लैब पर एसडीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी में कई अनियमितताएं पाई गई। छापेमारी से लैब संचालकों में हडक़ंप मच गया। कई लैब के शटर गिरा दिए गए।
सदर एसडीओ भावेश मिश्रा ने बताया कि एम्स के नजदीक त्रिलोकी इमेजिंग एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर का रजिस्ट्रेशन जिस डॉक्टर के नाम से है, वे दो सालों से पटना में हैं ही नहीं। डॉक्टर की जगह कम्पाउंडर लैब का संचालन कर रहा था। लैब को सील कर दिया गया है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा सेंटर पर छापेमारी में मिले कागजातों की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की जाएगी।