पंचकूला। हरियाणा फार्मेसी काउंसिल ने फार्मासिस्टों को बड़ी खुशखबरी दी है। काउंसिल ने फार्मासिस्टों को नवीनीकरण के समय हो रही कागजी परेशानी से राहत देते हुए, सरल प्रक्रिया लागू की है। एचएसपीसी के इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 35 हजार फार्मासिस्टों को राहत मिलेगी।
हरियाणा फार्मेसी काउंसिल के सदस्य कैलाशचंद खन्ना (रोहतक) ने बताया कि पिछले दिनों न्यू रजिस्ट्रेशन व नवीनीकरण फीस में क्रमशः एक हजार व पांच सौ रुपए की कटौती की गई थी, अब नवीनीकरण में फार्मासिस्टों को राहत देते हुए कागजी प्रक्रिया सरल लागू की है। उन्होंने कहा कि पुराने कागजी झंझट से तत्काल राहत देते अब प्रदेश के फार्मासिस्टों को नवीनीकरण के वक्त ऑनलाइन फॉर्म प्रूफ, फीस व दो सीएमई ही कौंसिल में जमा करवाना होगा। वहीं हरियाणा फार्मासिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक त्रिपाठी ने काउंसिल के निर्णय का स्वागत किया है।