जमशेदपुर। पुलिस ने एक मकान और किरयाना की दुकान में रेड कर नशीली दवा जब्त की है। साथ ही अवैध रूप से दवा रखने और बेचने के आरोप में महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी अनूप बिरथरे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बागबेड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से अंग्रेजी दवा बेचने का धंधा चल रहा है। इसमें कुछ दवाएं ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल लोग नशे के लिए भी करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों संभावित ठिकानों पर छापामारी की और अंगेजी दवा जब्त कर ली। पुलिस ने संजय नगर से मकान में रखी दवा जब्त कर बबिता देवी नामक एक महिला और लकडिय़ा बागान एरिया में किरयाना दुकानदार अजय कुमार को गिरफ्तार किया गया। अब सवाल उठता है कि बड़ी मात्रा में नशीला दवा मकान और किराने की दुकान में कैसे आई। इतनी दवा किसी लाइसेंसी मेडिकल स्टोर वाले को ही होल सेलर या डिस्ट्रीब्यूटर दे सकते हैं। कहीं न कहीं इसमें ऐसे किसी व्यक्ति की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पता लगी रही है कि उनके पास बड़ी मात्रा में दवा कहां से आई और कैसे बिक्री होती थी।