रांची। राज्य में जल्द ही 250 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत ये केंद्र खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों में ये केंद्र खोले जाएंगे। जहां मरीजों को सस्ती जेनरिक दवाएं मिलेंगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग इसके लिए ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ऑफ इंडिया (बीपीपीआई) के साथ एमओयू करेगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में खोले गये केंद्र, जो अकार्यशील हैं, उन्हें पुनर्जीवित करने का भी फैसला किया है।
गौरतलब है कि सरकारी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना से रोगियों को अच्छी एवं उचित मूल्य पर जेनरिक दवाएं उपलब्ध होती हैं। साथ ही अस्पताल के अपने भंडार में भी दवा न रहने की स्थिति में इन जन औषधि केंद्रों से दवा का क्रय किया जा सकता है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सरकारी प्रतिष्ठानों में नए जन औषधि केंद्रों की स्थापना के लिए राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क जगह उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि बीपीपीआई केंद्रीय उपक्रमों (फार्मा) एवं निजी क्षेत्रों से जेनरिक दवा लेकर जन औषधि केंद्रों को उपलब्ध कराता है। साथ ही जन औषधि केंद्रों का अनुश्रवण भी करता है।