बूंदी / करवर (राजस्थान)। करवर चिकित्सालय परिसर में सरकारी कंपाउंडर के आवास पर एक लाख रुपए कीमत की दवाइयां बरामद हुई हैं। इनमें सरकारी दवाएं भी शामिल हैं। यह कार्रवाई औषध नियंत्रक टीम ने की। जानकारी अनुसार पोर्टल पर दर्ज शिकायत के आधार पर सहायक औषधि नियंत्रक कोटा अधिकारी देवेन्द्र गर्ग के नेतृत्व में टीम चिकित्सालय में स्थित कंपाउंडर जय प्रकाश जैन के आवास पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान आवास से बिना बिल व लाइसेंस की दवाइयां जब्त की।
आवास से ही सरकारी आयोडीन, पाउडर, केनोला सहित अन्य दवाएं भी मिली। विभागीय टीम की कार्रवाई के बाद हडक़ंप मच गया। करीब दो घंटे चली कार्रवाई के दौरान सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी के अलावा ड्रग कंट्रोल अधिकारी प्रहलाद मीणा ,रोहित नागर कोटा, योगेश कुमार बूंदी, ब्लॉक सीएमएचओ आशीष अग्रवाल टीम के साथ मौजूद थे। कंपाउंडर के आवास पर टीम पहुंचते ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। बाद में टीम थाने पहुंची, जहां पर आरोपी कंपाउंडर जयप्रकाश जैन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।