मुरादाबाद। पुलिस ने नशे के चार सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 250 ग्राम स्मैक, नौ नशीले इंजेक्शन, 23 मोबाइल और 1.23 लाख की नकदी बरामद हुई है। इनमें एक महिला भी शामिल है। अन्य दो लोग मौके से भागने में कामयाब हो गए। पता चला है कि इस गैंग से जुड़े लोग ऑनलाइन नशे की सप्लाई करते थे। जेहरा नामक महिला सलीम के साथ मिलकर पूरे नेटवर्क को चला रही थी। आरोपियों की निशानदेही पर उनके बाकी अड्डों पर भी छापेमारी की जा रही है। जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने चलचित्र ढाल के पास नई बस्ती और माता मंदिर रोड पर रेड की। टीम ने सलीम अहमद के घर पर छापेमारी कर सलीम और उसके बेटे नावेद को दबोचा। घर के अंदर से 23 मोबाइल, एक टेबलेट, स्मैक की पुडिय़ा एवं नकदी बरामद की है। उसके बाद टीम ने माता मंदिर रोड स्थित साजिद के घर पर छापा मारा। वहां टीम को देखते ही साजिद पीछे रास्ते से निकलकर फरार हो गया। उसके घर में नशे का धंधा उसकी पत्नी जेहरा करती है। पुलिस ने जेहरा और वहां पर सामान की खरीदारी कर रहे फतेहउल्लागंज निवासी लियाकत हुसैन को पकड़ लिया। पुलिस ने घर के अंदर से तलाशी के दौरान स्मैक की पुडिय़ा और इंजेक्शन बरामद किए हैं। क्राइम ब्रांच के प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि दोनों स्थानों से करीब ढाई सौ ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पच्चीस लाख रुपए है। साथ ही नशे के नौ इंजेक्शन और एक लाख 23 हजार 75 रुपये की नगदी, 23 मोबाइल एवं एक टेबलेट बरामद हुआ है। चारों मुल्जिमों से पूछताछ के आधार पर उनके बाकी ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।