भागलपुर (बिहार)। जिले में हर साल आने वाली बाढ़ और इससे फैलने वाली महामारी को नियंत्रित करने के लिए सरकार के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभाग ने जिलेभर के अस्पतालों से अपने स्टॉक में दवाइयों की पर्याप्त मात्रा रखने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने 48 घंटे में सभी दवाइयों की सूची और मात्रा की जानकारी भी मांगी है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने सदर अस्पताल समेत जिलेभर के अनुमंडलीय, प्राथमिक और रेफरल अस्पतालों को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने संभावित बाढ़ एवं इसके बाद होने वाली महामारी से निपटने के लिए विभाग को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि सभी अस्पताल अपने स्टोर में दवाइयों की पर्याप्त मात्रा रखें। साथ ही इसकी सूची 48 घंटे में तैयार कर भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट पेश करें।