भोपाल (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के रीवा और भोपाल में करीब 500 जूनियर डॉक्टरों ने मानदेय में वृद्धि और उपकरणों की मांग के मुद्दे पर इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि एक दिन पूर्व ही ये जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद यहां स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। जानकारी के अनुसार रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल और भोपाल के गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल के करीब 500 जूनियर डॉक्टरों ने कॉलेज प्रशासन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि ये जूनियर डॉक्टर लंबे समय से मानदेय में वृद्धि और हॉस्पिटल में इलाज के लिए पर्याप्त और बेहतर उपकरणों की मांग करते रहे हैं।