जलालगढ़, पूर्णिया (बिहार)। प्रतिबंधित कफ सिरप सहित एक कारोबारी को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी कर 28 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की है।

यह है मामला

थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस बल ने कारोबारी के घर छापा मारा। उसके घर से 28 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गयी। कफ सिरप जब्त कर व कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसमें कुल 4 हजार तीन सौ बोतल बरामद हुई। सभी बोतल की मात्रा 100 मिलीलीटर मिली। इसका कुल भार 430 लीटर बताया गया। गिरफ्तार कारोबारी थानाक्षेत्र के सोनापुर गांव का रहने वाला परवेज अंसारी है। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया।

बताया गया कि परवेज अंसारी को 30 अक्टूबर 2019 को भी 2160 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया था। उसे और उसके तीन साथियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जेल से बाहर आने के बाद वह फिर से इसी धंधे में लग गया।