अमरोहा (उप्र)। मेडिकल स्टोर संचालक की कार से नशीली दवा की खेप जब्त कीहै। हरियाणा सीएम फ्लाइंग टीम ने कस्बा आदमपुर में मेडिकल स्टोर संचालक के यहां छापा मारा। मौके से भारी मात्रा में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाले कैप्सूल व गोलियां बरामद कीं। सैंपल लेने के बाद दवा को जब्त कर लिया गया है। मामले में स्थानीय स्तर पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

यह है मामला

हरियाणा के हिसार रेंज की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में टीम ने आदमपुर में एक मेडिकल स्टोर व मकान पर छापा मारा। घर के बाहर खड़ी कार की डिग्गी से 4500 टैबलेट एवं 3400 कैप्सूल बरामद हुए। टीम ने सैंपल लेने के बाद दवा को जब्त कर लिया। मेडिकल स्टोर संचालक इस दवा का कोई बिल प्रस्तुत नहीं कर पाया। उसके पास मेडिकल स्टोर चलाने का वैध लाइसेंस भी नहीं मिला।

मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि यह दवा उसने हरियाणा के हिसार से खरीदी थी। टीम का कहना है कि इन कैप्सूल और गोलियों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। वहीं थाना प्रभारी कुमरेश त्यागी ने मामले से अनभिज्ञता जताई। कहा कि हरियाणा की टीम ने इस संबंध में थाने से संपर्क नहीं किया है।

डीआई औषधि एवं प्रशासन विभाग रूचि बंसल ने कहा कि रहरा क्षेत्र के गांव से अगस्त में भारी मात्रा में डोडा पकड़ा गया था। आदमपुर थाने के दो सिपाही भी नशा तस्करी में जेल जा चुके हैं। मामला मेरी जानकारी में नहीं हैं। हरियाणा की टीम ने जिला स्तर पर कोई संपर्क भी नहीं किया है। मामले का पता लगाया जा रहा है।