बहादुरपुर (दरभंगा)। मकान से नशीली दवा व इंजेक्शन -टैबलेट की भारी खेप बरामद की गई है। यह कार्रवाई एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेंडी के निर्देश पर की गई। बहादुरपुर थाना की पुलिस ने नशीली कोडीन सिरप एवं टैबलेट के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।

यह है मामला

एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक किराये के मकान में भारी मात्रा में नशीला सिरप एवं टैबलेट रखा गया है। सूचना के चलते मौके पर छापेमारी की गई। टीम ने मौके से कोडीन सिरप 3410 बोतल (341) लीटर, अल्प्राजोलम 23 हजार 250 टैबलेट, केटामाइन इंजेक्शन 145 पीस, तजोवीन इंजेक्शन 1200 पीस एवं रेड लेबल 750 एमएल की नौ लीटर विदेशी शराब जब्त की। साथ ही तस्कर राम प्रकाश महतो के पुत्र अंगद कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई और उसे कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब एवं नशीली दवा का भडांरण किया गया है। पुलिस ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ हाउसिंग कॉलोनी स्थित किराये के मकान में छापेमारी की। रेड के दौरान आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही।