आगरा (उप्र)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान नारकोटिक्स दवाओं का जखीरा पाया गया है। औषधि विभाग, एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह है मामला
औषधि विभाग के निरीक्षक एवं एएनटीएफ ने पुलिस बल के साथ नगला मेवाती, ताज नगरी फेस-2 में दबिश दी। यहां इदरीश के मेडिकल स्टोर में जांच की तो बड़ी मात्रा में नारकोटिक्स श्रेणी की दवाएं मिलीं। इन दवाओं के लिए आवश्यक लाइसेंस की जानकारी मांगी तो दुकान मालिक इदरीश ने बताया कि ये दवाइयां उनके रिश्तेदार की है। रिश्तेदार पप्पू निवासी पक्की सराय बिलाल मस्जिद तीन मई को ये दवा रखकर गया था।
टीम ने जब पप्पू को फोन किया तो उसका नंबर बंद मिला। बिना किसी वैध लाइसेंस के भारी मात्रा में नारकोटिक्स श्रेणी की दवाइयां रखने पर टीम ने इन दवाओं के सैंपल लिए और दवाओं को सीज कर दिया। फिलहाल कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।