ठूठीबारी, महाराजगंज (उप्र)। दवा तस्करी में दवा तस्करी में सीमा पर एक युवक को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा से करीब 500 मीटर पहले ठूठीबारी के एसएसबी रोड के पास की गई।
यह है मामला
भारत से नेपाल भेजी जा रही भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया। गिरफ्तार युवक की पहचान बबलू कुमार मद्धेशिया निवासी निपनिया ठूठीबारी के रूप में हुई। उसके पास से प्रासिको स्पॉस के 950 कैप्सूल तथा एक बाइक बरामद की गई।
संयुक्त अभियान दल में सहायक कमांडेंट दालसानिया हरसुखलाल रूपा भाई व बीओपी इंचार्ज शिवपूजन शामिल रहे। इनके अलावा एसएसबी व एसआई बृजेश कुमार पांडेय, बलवंत यादव, अनूप यादव, मृत्युंजय तिवारी आदि पुलिसकर्मी का सहयोग रहा।