वाराणसी। अस्पताल में एमआर को बुलाने वालों डॉक्टरों पर कार्रवाई की जाएगी। बीएचयू अस्पताल में ओपीडी से लेकर ओटी और वार्डों में दवा कंपनियों के एमआर बेधडक़ प्रवेश कर रहे हैं। डॉक्टरों के कमरे के बाहर हर समय एमआर खड़े नजर आते हैं।
अस्पताल प्रशासन ने एक आदेश जारी कर अस्पताल परिसर में एमआर के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। बता दें कि तीन साल पहले भी ऐसा ही आदेश हुआ था। इस आदेश का पालन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में एक बार फिर जारी आदेश का पालन कराना अस्पताल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी। बीएचयू अस्पताल में आने पर पता चलता है कि डॉक्टरों के कमरे के बाहर दवा कंपनियों के एमआर खड़े रहते हैं। इस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एमआर की भीड़ आए दिन देखने को मिलती है। यह स्थिति तब है जब बार-बार आदेश जारी कर इन पर रोक लगाई जा रही है।
यह है आदेश
अब अस्पताल के सहायक कुलसचिव की ओर से नया आदेश जारी किया गया है। इसमें लिखा है कि फार्मा इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों को अस्पताल परिसर में डॉक्टर से मिलने की अनुमति नहीं होगी।