हापुड़ (उप्र)। गोदाम पर रेड कर 25 लाख रुपए का मिलावटी शहद बरामद बरामद किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने गढ़ रोड पर नवीन मंडी के पास स्थित गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान करीब चार टन शहद बरामद किया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई गई है।

यह है मामला

एफएसडीए अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दूसरे राज्य से शहद लाकर उसकी ट्रेडिंग की जा रही है। सहायक आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि टीम ने गढ़ रोड पर नवीन मंडी के पास स्थित गोदाम पर छापेमारी की। यहां तुंगनाथ ट्रेडर्स के संचालक अंकित गर्ग द्वारा हरियाणा से शहद खरीदकर लाया गया था। यहां से इसकी ट्रेडिंग कर अन्य राज्यों में बिक्री की जा रही थी। शहद के किसी भी केन पर कोई ब्रांड मार्का नहीं था। न ही पैकेजिंग से जुड़े आवश्यक नियमों का पालन किया गया था। शहद पर न तो निर्माण तिथि अंकित थी और न ही एक्सपायरी डेट का लेबल मौजूद था।

नियमों की अनदेखी से यह आशंका जताई गई कि शहद मिलावटी हो सकता है। इसी आधार पर टीम ने मौके से शहद के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। एफएसडीए ने सैंपल की रिपोर्ट आने तक गोदाम में रखे पूरे शहद को सील कर दिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि शहद मिलावटी पाया गया तो संबंधित फर्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।