नई दिल्ली। पेनकिलर इबूप्रोफेन दवा का इस्तेमाल करने से पहले सावधान हो जाएं। नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस)ने इस दवा के इस्तेमाल को लेकर एक चेतावनी जारी की है।

यह चेतावनी की जारी

बता दें कि इबूप्रोफेन एक आम दर्द निवारक दवा है और इसका इस्तेमाल दर्द, सूजन और बुखार कम करने के लिए किया जाता है। कुछ लोग इसे सिरदर्द, मांसपेशियों के दर्द, गठिया, और मासिक धर्म के दर्द में भी लेते हैं। लेकिन, इबूप्रोफेन हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं है। एनएचएस का कहना है कि इबूप्रोफेन सभी के लिए सुरक्षित नहीं है। खासतौर पर एलर्जी या पहले से मौजूद बीमारियों वाले लोगों को इससे नुकसान हो सकता है। अगर इस दवा को लेने पर कोई असामान्य लक्षण दिखाई दें, तो इसे तुरंत बंद कर दें।

इबूप्रोफेन के इस्तेमाल में सावधानियां

1. पेट में अल्सर या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग (पेट से खून आना) वाले लोगों के लिए यह खतरनाक हो सकता है।
2. हार्ट फेल्योर, लिवर या किडनी की समस्या वाले लोगों को इसे नहीं लेना चाहिए।
3. क्रोहन डिजीज या अल्सरेटिव कोलाइटिस वाले लोगों को इससे बचना चाहिए।
4. गर्भवती महिलाएं इसे सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही लें।
5. 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में इसे लंबे समय तक लेने से पेट के अल्सर का खतरा बढ़ जाता है।