नई दिल्ली। मधुमेह और मोटापा कम करने की दवा भारत में लांच कर दी गई है। अमेरिकी फार्मा कंपनी इली लिल्ली ने दवा मौनजारो को भारतीय बाजार मे उतारा है। इस दवा की कीमत 2.5 मिलीग्राम शीशी के लिए 3,500 रुपये और 5 मिलीग्राम शीशी के लिए 4,375 रुपये है। बताया गया है कि सप्ताह में एक बार ली जाने वाली इस दवा की कीमत डॉक्टर द्वारा सुझाई गई खुराक के आधार पर 14 हजार से 17,500 रुपये प्रति माह होगी।
सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) से मार्केटिंग ऑथराइजेशन मिलने के बाद कंपनी ने इस दवा को सिंगल-डोज शीशी में लॉन्च किया। कंपनी ने कहा कि यह मोटापा, अधिक वजन और टाइप 2 मधुमेह के लिए अपनी तरह का पहला ट्रीटमेंट है जो लूकोज-डिपेंडेंट इंसुलिनोट्रोपिक पॉलीपेप्टाइड और ग्लूकागन-लाइक पेप्टाइड-1 हार्मोन रिसेप्टर्स दोनों को सक्रिय करता है।
मधुमेह और मोटापे के प्रबंधन के लिए दवाओं की मांग में तेजी आई है। इस वर्ग की एक प्रमुख दवा अगले साल मार्च में पेटेंट से बाहर होने वाली है। मेनकाइंड फामर्र और डा. रेड्डी सहित कई भारतीय फार्मा अपने जेनेरिक वर्जन लॉन्च करने की होड़ में हैं। वजन घटाने के फायदों के चलते इस कैटेगरी की दवाओं की ज्यादा डिमांड है।