बरेली। अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों और फर्जी डाक्टर्स के लिए बुरी खबर है। दरअसल,केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अवैध संचालित मेडिकल स्टोर के संचालकों और झोलाछाप चिकित्सकों को दवा नहीं बेचने का निर्णय लिया है।

केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष किशोर खटवानी के मुताबिक बैठक के बाद शहर स्थित सभी थोक कारोबारियों के प्रतिष्ठान पहुंचकर उन्हें जागरूक किया गया। थोक कारोबारियों ने भी सहयोग का भरोसा दिया है। पहचान के लिए अब किसी भी खरीदार का लाइसेंस जांचा जाएगा। वहीं, डॉक्टर का भी

स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण देखा जाएगा। अवैध मिलने पर इसकी सूचना ड्रग विभाग को दी जाएगी।
महामंत्री चंद्र भूषण गुप्ता ने कारोबारियों से झोलाछाप चिकित्सकों को दवा न बेचने की अपील की। उन्होंने कहा कि झोलाछाप और बिना लाइसेंसी को दवा बेचना ड्रग एक्ट का उल्लंघन है।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक के दौरान यहां युवा अध्यक्ष महेंद्र खटवानी, कोषाध्यक्ष राकेश नरूला, रंजीत जौहरी, दीपक पांडेय आदि मौजूद रहे।