लखनऊ (उप्र)। विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। आयुर्वेद सेवाएं के लाइसेंस प्राधिकारी एवं निदेशक ने पत्र जारी कर कैप्सूल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। इस कैप्सूल की जांच में स्टेरॉयड की पुष्टि हुई थी।

प्रदेश के सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को पत्र के जरिए नर्दिेष दिए हैं। अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पूर्व में इस कंपनी के दवा स्टोर पर छापा मारकर जांच कराई थी। यह दवा मैसर्स डॉ. विश्वास आयुर्वेदिक इंडस्ट्रियल अंबाला, हरियाणा द्वारा निर्मित है। आयुर्वेदिक दवा विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा की उप्र. में बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दी है। सभी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में उक्त दवा की बिक्री रोकने को कहा है। इससे आमजन को अपमिश्रित दवा के इस्तेमाल और दुष्प्रभाव से बचाया जा सकेगा।

यह है मामला

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजकुमार यादव ने दो माह पहले इस कंपनी के दवा स्टोर पर रेड की थी। मेरठ की एक कंपनी से मिलती जुलती दवा की बिक्री मैसर्स डॉ. विश्वास आयुर्वेदिक इंडस्ट्रियल द्वारा की जा रही थी। इसी कंपनी की दवा गाजियाबाद के आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने भी कुछ समय पहले पकड़ी थी। इसकी जांच करवाई गई तो स्टेरॉयड की पुष्टि हुई थी। कंपनी हाईकोर्ट में गई थी, लेकिन वहां से राहत नहीं मिली। उसके बाद आयुर्वेद सेवाएं उप्र. के लाइसेंस प्राधिकारी एवं निदेशक ने दवा पर प्रतिबंध लगाया है।