चंडीगढ़। खांसी के एक और सीरप पर प्रतिबंध लगाया गया है। हरियाणा में खांसी की दवा में हानिकारक रसायन पाए गए हैं। यह अलमोन्ट- किड लेवेक्टीरिजिन तथा मोंतेलुकास्ट सोडियम नामक सिरप है। इस दवा के एक बैच में एथिलीन ग्लाइकोल (ईजी) की मात्रा अधिक मिली है।

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए आदेश

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के आदेश पर इस दवा को तुरंत प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है। अधिकारियों को कहा है कि वे घटिया गुणवत्ता की दवाओं को लेकर सतर्क रहें। अगर मानकों से कम गुणवत्ता की दवा की बिक्री की शिकायत मिले तो तुरंत कार्रवाई करें।

अलमोन्ट- किड लेवेक्टीरिजिन तथा मोंतेलुकास्ट सोडियम सिरप बच्चों के उपयोग में लाई जाती है। इसलिए इसका जोखिम और भी गंभीर है। प्रतिबंधित दवा का बैच नंबर एएल-24002, निर्माण तिथि जनवरी 2025 तथा समाप्ति तिथि दिसंबर 2026 है। यह दवा मैसर्स ट्राइडस रेमेडीज, वैशाली (बिहार) द्वारा निर्मित है।