सिरसा। मेडिकल स्टोर पर रेड के दौरान प्रतिबंधित दवाएं पाई गई। इसके चलते औषधि विभाग की टीम ने स्टोर को सील कर दिया।

यह है मामला

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव भंभूर में गुरमीत सिंह अपने गुरुनानक फार्मेसी स्टोर पर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कर रहा है। इसके चलते सदर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार व ड्रग कंट्रोलर सुनील कुमार की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी।

जब टीम ने मेडिकल स्टोर का रिकार्ड जांचा तो स्टोर से प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। ये गोलियां नशे के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल की जाती हंै। इसके बाद उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि सभी थाना व अन्य यूनिट प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वालों की खोज खबर लेकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यदि कोई किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पर मेडिकल स्टोर चला रहा है, तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल करवाया जाए।