रुपईडीहा (बहराइच)। प्रतिबंधित नशीली दवा की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। भारत-नेपाल सीमा पर लगभग 3.5 लाख की प्रतिबंधित दवाओंं को नेपाल सशस्त्र बल ने जब्त किया है।

यह है मामला

डीएसपी युवराज खड्का के नेतृत्व में जमुनहा चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान भारतीय नंबर की स्कूटी से एक संदिग्ध आता दिखा। सशस्त्र बल को देख युवक स्कूटी छोडक़र भाग गया। स्कूटी से 12,000 टैबलेट ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड और 3,000 टैबलेट इन्ट्राजेपाम बरामद हुई है। इसके अलावा छह पेटी टाइल्स भी मिली है। बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार नेपाली रुपये है। तस्कर की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है।