सोलन (हप्र)। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 184 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की हंै। आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह है मामला

एसपी गौरव सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस चौकी शहर की टीम ने आईटीआई. गेट के पास रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक को शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली गई । युवक ने अपना नाम साहिल राय निवासी सोलन उम्र 24 वर्ष बताया। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 184 नशीली गोलियां बरामद की। आरोपी ये दवाइयां हरियाणा से लाया था।

मौके पर वह दवा का कोई भी वैध लाइसेंस व दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। इसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयों सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले किया है।