धनबाद (झारखंड)। ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसार्टन टैबलेट्स के इस्तेमाल व बिक्री पर रोक लगा दी गई है। राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय, रांची ने ब्लड प्रेशर की दवा टेल्मिसार्टन टैबलेट्स आइपी 40 एमजी के संबंध में अलर्ट नोटिस जारी किया है। यह दवा एमएस बेनेट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्मित बतायी गयी है।

सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी, कोलकाता की रिपोर्ट में इस दवा को नॉट फॉर स्टैंडर्ड क्वालिटी (एनएसक्यू) घोषित किया गया है। निदेशालय ने सभी औषधि निरीक्षकों को उक्त दवा पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है। साथ ही, संबंधित दवा के स्टॉक को जब्त करने और सैंपल लेने का निर्देश दिया है। इस दवा से जुड़ा स्टॉक झारखंड के बाजारों या अस्पतालों में मिलने पर तुरंत कार्रवाई करें।

दवा प्रतिष्ठानों से स्टॉक की जानकारी मांगी

इस निर्देश के बाद धनबाद जिले के औषधि निरीक्षक सक्रिय हो गये हैं। सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सभी फार्मेसी एवं दवा प्रतिष्ठानों से टेल्मिसार्टन टैबलेट्स से संबंधित स्टॉक का विवरण मांगा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे दवा खरीदते समय बैच नंबर और निर्माता का नाम अवश्य जांचे। यदि उनके पास टेल्मिसार्टन टैबलेट्स आइपी 40 एमजी हो तो उसका इस्तेमाल नहीं करें।