बलिया (उप्र)। दो दवा कम्पनियों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया गया है। जिले में संदेह के आधार पर दवाओं के सैंपल लिए थे। इनकी जांच रिपोर्ट काफी चौकाने वाली आई है। मेरठ की एस्ट्रोम फार्मास्युटिकल की एन्टीबायोटिक दवा कॉमसेफ-ओ टेबलेट अधोमानक मिली है। वहीं आगरा की सेफकॉन लाइफसाइंसेज की दवा रेको टीआर बोलस भी अमानक मिली है।

औषधि निरीक्षक विभाग ने इन दोनों कम्पनियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर कर दिया है। इनके अलावा पटना की ग्लोरिअस फार्मा की खांसी की सिरफ डेक्सकॉफ और गोलप्रिल भी अमानक मिली है। विभाग इसकी विवेचना कर रहा है। औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ल के अनुसार विभाग ने मई 2025 में इन दवाओं के सैंपल लिए थे। रिपोर्ट के आधार पर सीजेएम कोर्ट में कम्पनी के विरूद्ध केस दर्ज करवाया गया है।