बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। नकली व अधोमानक दवाओं की पुष्टि पर 20 के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा एक केमिस्ट पर बिना लाइसेंस दवा बेचने का भी मामला दर्ज हुआ है। अधोमानक व नकली एंटीबायोटिक दवाओं की तीनों निर्माता कंपनी हिमाचल की है।
यह है मामला
औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती के अनुसार एंटीबायोटिक सेफपोडोक्सिम ओरल सस्पेंशन अधोमानक मिली थी। इस पर हिमाचल की कंपनी डिजिटल विजन से संबंधित सात लोगों के विरुद्ध कोर्ट में केस कराया है। हिमाचल की ही डीएसआर लाइफकेयर के एंटीबायोटिक अमोक्सीसिलिन व पोटेशियम क्लेवुलेनेट अधोमानक निकले। इस पर संबंधित चार के विरुद्ध वाद दायर कराया है।
वहीं, जेएम लेबोरेटरीज के एंटीबायोटिक अमोक्सीसिलिन व पोटेशियम क्लेवुलेनेट ओरल सस्पेंशन नकली पाए गए। इसके चलते संबंधित नौ के विरुद्ध वाद दायर कराया गया है। इसके अतिरिक्त शमशाद निवासी ग्राम नूरपुर छिवड़ी को बिना लाइसेंस दवा बेचते पाया गया था। शमशाद के विरुद्ध भी केस दर्ज कराया गया है।










