सवाई माधोपुर (राजस्थान)। मेडिकल स्टोर संचालक को दोगुनी कीमत पर दवाएं बेचते पकड़ा गया है। खाद्य सुरक्षा टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने खाद्य निरीक्षक विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बजरिया एमपी कॉलोनी स्थित जे.के. मेडिकल एजेंसी पर दबिश दी। जांच में पता चला कि मेडिकल स्टोर संचालक लोकल ब्रांड का 37 रुपए का प्रोटीन का डिब्बा 400 और 30 रुपए की सिरप आमजन को 156 रुपए में बेचकर चूना लगा रहे थे।
दोगुना दाम पर बेच रहे सामान
खाद्य सुरक्षा टीम ने मेडिकल से दो डिब्बे प्रोटीन और खाना हजम करने की 40 सिरप जब्त की और उनके सैंपल लिए। इसमें मेडिकल मालिकों द्वारा की जा रही लूट का खुलासा हुआ। टीम ने मेडिकल की दुकान से जो प्रोटीन का डिब्बा जब्त किया। उसकी ओरिजनल कीमत 37 रुपए है और मेडिकल की दुकानों पर यह 4 सौ रुपए प्रिंट रेट पर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। इसी तरह टीम द्वारा जब्त सिरप की ओरिजनल कीमत 30 रुपए है, जबकि बाजार में 156 रुपए में बेची जा रही है।
प्रोटीन और सिरप के सैंंपल लिए
खाद्य निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने जे.के. मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी के दौरान प्रोटीन और सिरप जब्त कर सैंपल लिए हैं। मेडिकल की दुकान पर सामान को कीमत से बहुत अधिक रेट पर बेचा जा रहा था। प्रोटीन के डिब्बे और सिरप को प्रिंट रेट पर बाजार में बेचा जा रहा है, जबकि उनकी ओरिजनल कीमत बहुत कम है।